file meaning in Hindi

file

  • /faɪl /

file के हिंदी अर्थ

  • किसी प्रकरण से संबंधित पत्रादि
  • मिसिल, नत्थी
  • लोहे का तार जिसमें कागज या चिट्ठियाँ नत्थी की जाती हैं
  • सामयिक पत्रों आदि के कुछ पूरे अंकों का समूह
  • सिलसिलेवार रखे हुए कागज. 2. नुकीला तार जिस पर जरूरी कागज नत्थी किये जाते हैं

संज्ञा

  • फ़ाइल, मिसिल
  • तार या डोरा जिसमें कुछ काग़ज़ नत्थी होते हैं
  • हवाले के लिए नत्थी किए गए काग़ज़ों की गड्डी
  • नामावली या सूची
  • पंक्ति, पांत, क़तार
  • सैनिकों की टुकड़ी
  • सैनिक
  • रेती
  • सुधारने या चमकाने का उपकरण
  • चालाक या धूर्त्त व्यक्ति
  • जेबकतरा

सकर्मक क्रिया

  • फ़ाइल में रखना
  • क्रमबद्ध करना
  • लिखाना, दर्ज करना
  • न्यायालय के सामने लाना, (मुक़दमा) चलाना
  • (US.) जमा करना, रख देना
  • पंक्तिबद्ध चलना
  • रेती से घिसना
  • सुधारना, चमकाना
  • (शेक्सपीयर) अपवित्र करना, गंदा करना, दूषित करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा