mess meaning in Hindi
mess के हिंदी अर्थ
- वैमनस्य के बाद हुई एकता; मेल; तन्मयता से किया गया कार्य; क्रमबद्ध कार्य |
- वह स्थान जहाँ मूल्य लेकर विद्यार्थियों के लिये भोजन का प्रबंध किया जाय, छात्रावास से संबद्ध भोजनालय जहाँ विद्यार्थी मूल्य देकर भोजन करते हैं
- फौजी अफसरों, सैनिकों आदि का संयुक्त भोजनालय
संज्ञा
- (arch.) भोजन, आहार
- दौर
- खुराक
- पंगत ( 4 आदमियों की)
- (शेक्सपीयर) चौगड्डा, चौकड़ी
- सहभोजी दल
- (dial. ) (गाय का ) एक बार का दूध
- (U.S.) मात्रा, परिमाण
- (U.S.) मछली का चुग्गा
- तश्तरी (खाने की)
- तरल गंदगी, गड्डमड्डु
- घालमेल
- अव्य- वस्था, बेतरतीबी
- गड़बड़, भंझट
सकर्मक क्रिया
- भोजन मुहैया करना
- गड़बड़ करना
- अस्तव्यस्त करना
- गंदा करना, दूषित करना
अकर्मक क्रिया
- भोजन करना, आहार लेना
- एक साथ भोजन करना, मिलकर खाना
- गड़बड़ करना, अव्यवस्थित करना
- (coll.) इधर-उधर फिरना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा