order meaning in Hindi

order

  • /ˈɔː.dər /

order के हिंदी अर्थ

  • बिना धुला, एकदम नया कपड़ा, अनूठा वस्त्र
  • (अपनी) नाप-जोख का
  • राजकीय आदेश, राजाज्ञा, सरकारी आदेश
  • आज्ञा, आदेश, देखिए : 'ऑर्डर'
  • आदेशानुसार निर्मित, आर्डर पर बना
  • वस्तुओं, कार्यों या घटनाओं आदि के क्रम से आगे-पीछे होने की अवस्था या भाव या लगातार होने की अवस्था
  • क्रम; पूर्वापर क्रम
  • आज्ञा , हुक्म
  • व्यवस्था; नियम; मर्यादा
  • कोई वस्तु भेजने पहुँचाने या मुहैया करने के लिये मौखिक या लिखित आदेश , माँग , जैसे, —(क) वे बादामी कागज की एक गाँठ का आर्डर दे गए हैं , -(ख) आजकल बाहर से बहुत कम आर्डर आते हैं
  • अमन-चैन
  • स्थिरता , शांति , जैसे, —सभा में बड़ा हल्ला मचा, लोग 'आर्डर', 'आर्डर', कहने लगे
  • काम करने की अनुकूल और व्यवस्थित स्थिति
  • क्रम , सिलसिला
  • आज्ञा; हुक्म; आदेश
  • वस्तुओं, कार्यों या घटनाओं आदि के क्रम से आगे-पीछे होने की अवस्था या भाव या लगातार होने की अवस्था
  • किसी वस्तु के निर्माण या आपूर्ति की माँग करना
  • किसी रेस्तराँ में खाद्य या पेय पदार्थों को सेवन के लिए मँगाना

संज्ञा

  • व्यवस्था, क्रम
  • अनुक्रम, सिलसिला
  • विन्यास, सम्यक् व्यवस्था, सुव्यवस्थित एवं नियमित अवस्था
  • उचित क्रम पद्धति, विधि
  • सुथरापन
  • सुनिश्चित पद्धति, सामान्य पद्धति
  • श्रेणी, कोटि
  • वर्ग
  • आदेश, हुक्म, आज्ञा
  • लिखित धनादेश
  • यादेश
  • माँग, फ़रमाइश, भर्डर
  • आदेशपत्र, प्रव

सकर्मक क्रिया

  • व्यवस्थित करना, क्रमबद्ध करना, क्रम में रखना, तरतीब से सजाना
  • नियमित रूप में रखना
  • प्रबंध करना, व्यवस्था करना
  • आदेश देना, आज्ञा देना
  • मंगाना, मंगवाना, (किसी वस्तु की पूर्ति का ) आदेश देना, ऑर्डर देना, माल की फ़रमाइश भेजना
  • ठहराना, विधान करना, विहित करना

विस्मयादिबोधक

  • सावधान !

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा