trust meaning in Hindi

trust

  • /trʌst /

trust के हिंदी अर्थ

  • संपत्ति या दान, संपत्ति को इस विचार या विश्वास से दूसरे व्यक्ति के सुपुर्द करना कि वे संपत्ति का प्रबंध या उपयोग उसके स्वामी या अधिकारी की लिखापढ़ी या दानपत्र के अनुसार करेंगे
  • दो लड़नेवाली सेनाओं के नायकों की स्वीकृति से लड़ाई का स्थगित होना, कुछ काल के लिये लड़ाई बंद होना, क्षणिक संधि
  • न्यास-स्टॉक, ट्रस्टी स्टॉक

संज्ञा

  • विश्वास, आस्था, भरोसा, एतबार
  • आसरा, अवलंब, सहारा, निर्भरता
  • दायित्व, जिम्मा, कर्त्तव्य
  • न्यास, ट्रस्ट
  • अमानत, घरोहर, थाती
  • व्यापार-संघ
  • उधार
  • गुट

विशेषण

  • अमानती, न्यास-

सकर्मक क्रिया

  • पर विश्वास करना, आस्था रखना
  • पर भरोसा रखना, एतबार करना
  • सुपुर्द करना, सौंपना, के ज़िम्मे देना
  • उधार देना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा