vote meaning in Hindi
vote के हिंदी अर्थ
- वह संमति जो किसी सार्वजनिक पद पर किसी को निर्वाचित करने या न करने, अथवा सर्वसाधारण से संबंध रखनेवाले किसी नियम या कानून आदि के निर्धारित होने या न होने आदि के विषय में प्रकट की जाती है , किसी सार्वजनिक कार्य आदि के होने या न होने आदि के संबंध में दी हुई अलग अलग राय , छंद
- ओट, आड़
- मत, मताधिकार, किसी व्यक्ति के निर्वाचन के लिए दी जाने वाली सम्मति
- ओट करने का पट, दुपट्टा, चादर वा चूनरी आदि का वह अंश जिससे ओट या घूँघट किया जाता है
- निर्वाचन आदि के समय किसी व्यक्ति के पक्ष में दी जाने वाली सम्मति
- निर्वाचन हेतु दिया जाने वाला मत
- चुनाव में किसी उम्मेदवार को मतदाता द्वारा दिया जाने वाला मत, मत, किसी मामले में अपना पट प्रकट करना या मत देना
संज्ञा
- (लुप्त) उत्कंठा
- मत (विरोध में या पक्ष में) सामूहिक निर्णय
- मत (सामूहिक रूप में)
- मतदाता
- मताधिकार
- मत पत्र
सकर्मक क्रिया
- मत देना, (विरोध में या पक्ष में) मत व्यक्त करना
- मत द्वारा निर्णय करना
- मत द्वारा स्वीकार करना
- मत द्वारा करवाना
- (coll.) सर्व.स्वीकृति से घोषणा करना
- (coll.) निर्णय देना
- (coll.) सुझाव देना
- मतदान के लिए प्रस्तुत करना
- मतों का अभिलेख तैयार करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा