नाम से संबंधित मुहावरे
-
(किसी के) नाम पर
किसी को अर्पित करके, किसी के निमित्त, किसी के स्मारक या तुष्टि के लिए, किसी का नाम चलाने या किसी के प्रति आदर, भक्ति प्रकट करने के लिए
-
(किसी बात का) नाम करना
कोई बात पूरी तरह से न करना, कहने भर के लिए थोड़ा सा करना, दिखाने या उलाहना छुड़ाने भर के लिए थोड़ा सा करना
-
किसी के नाम
किसी के लिये , किसी के पक्ष में , किसी के व्यवहार या उपयोग के लिये , किसी के अधिकार में , किसी को कानून द्धारा प्राप्त जैसे,—
-
किसी के नाम डालना
किसी के नाम के आगे लिखना, किसी के ज़िम्मे रखना
-
किसी के नाम पड़ना
किसी के नाम के आगे लिखा जाना, ज़िम्मेदार रखा जाना
-
किसी दूसरे का नाम करना
दूसरे का नाम लगाना, दूसरे पर दोष लगाना, दूसरे के सिर दोष मढ़ना
-
के नाम से
चर्चा से , जिक्र से , जैसे,— मुझे तो उसके नाम से चिढ़ है
-
तो मेरा नाम नहीं
तो मैं कुछ भी नहीं, तो मुझे तुच्छ समझना
-
नाम उछलना
बदनामी होना, अपकीर्ति फैलना, निंदा होना
-
नाम उछालना
अपकीर्ति फैलाना, चारों ओर निंदा कराना
-
नाम कमाना
कीर्ति या यश करके प्रसिद्ध या मशहूर होना अथवा ऐसी उत्कृष्ट स्थिति में होना कि लोग बहुत दिनों तक याद रखे, प्रसिद्धि प्राप्त करना, कीर्तिलाभ करना, मशहूर होना
-
नाम करना
नाम रखना, पुकारने के लिए नाम निश्चित करना
-
नाम का
नामधारी , जैसे,—इस नाम का कोई आदमी यहाँ नहीं
-
नाम का कुत्ता न पालना
किसी से इतना बुरा मानना या घृणा करना कि उसका नाम लेना या सुनना भी नापसंद करना, नाम से चिढ़ना
-
नाम के पुजना
नाम प्रसिद्ध होने के कारण आदर पाना
-
नाम के लिये
कहने सुनने भर के लिये , थोड़ा सा , अणु मात्र
-
नाम को
कहने सुनने भर को , ऐसा नहीं जिससे काम चल सके
-
नाम को धब्बा लगाना
देखिए : 'नाम पर धब्बा लगाना'
-
नाम को नहीं
जरा सा भी नहीं, अणु मात्र भी नहीं, कहने-सुनने को भी नहीं, एक भी नहीं जैसे—
-
नाम को मरना
सुयश के लिए प्रयत्न करना, अच्छा नाम पाने के लिए उद्योग करना, कीर्ति के लिए जी तोड़ परिश्रम करना
-
नाम चढ़ना
किसी नामावली में नाम लिखा जाना, नाम दर्ज़ होना
-
नाम चढ़ाना
किसी नामावली में नाम लिखना, नाम दर्ज़ कराना
-
नाम चमकना
चारों ओर अच्छा नाम होना, कीर्ति फैलना, यश फैलना, प्रसिद्ध होना
-
नाम चलना
यश स्थिर रहना , कीर्ति का बहुत दिनों तक बना रहना
-
नाम जगना
नाम चमकना , उज्वल कीर्ति फैलाना
-
नाम जगाना
नाम की याद कराते रहना, स्मारक बनाए रखना, ऐसा काम करना कि लोगों में स्मरण बना रहे
-
नाम जपना
बार-बार नाम लेना, बार-बार नाम का उच्चारण करना, नाम रटना
-
नाम डुबाना
नाम को कलंकित करना, यश और कीर्ति का नाश करना, किसी कर्म या त्रुटि के द्वारा मान और प्रतिष्ठा नष्ट करना
-
नाम डूबना
नाम कलंकित होना, यश और कीर्ति का नाश होना
-
नाम देना
नाम रखना, नामकरण करना
-
नाम धरना
नाम स्थिर करना, नाम रखना, नामकरण करना
-
नाम धरवाना
दे॰ 'नाम धराना' नाम
-
नाम न लेना
अरुचि, घृणा, भय आदि के कारण चर्चा तक न करना , दूर रहना , बचना , संकल्प या विचार तक न करना जैसे,—
-
नाम निकल जाना
किसी (भली या बुरी) बात के लिए नाम प्रसिद्ध हो जाना, किसी विषय में ख्याति हो जाना, किसी बात के लिए मशहूर या बदनाम हो जाना
-
नाम निकलना
किसी बात के लिये नाम प्रसिद्ध होना
-
नाम पड़ना
नाम रखा जाना, नाम करण होना, नाम निश्चित होना
-
नाम पर जूता न लगाना
किसी को अत्यंत तुच्छ समझना
-
नाम पर धब्बा लगाना
नाम को कलंकित करना, यश पर लांछन लगाना, बदनामी करना
-
नाम पर बैठना
किसी के भरोसे संतोष करके स्थिर रहना, किसी के ऊपर यह विश्वास करके धैर्य धारण करना या उद्योग छोड़ देना कि जो कुछ उसे करना होगा, करेगा
-
नाम पर मरना
किसी के प्रेम में लीन होना, किसी के प्रेम में खपना, प्रेम के आवेश में अपने हानि लाभ या कष्ट की ओर कुछ भी ध्यान न देना
-
नाम पाना
प्रसिद्ध प्राप्त करना, मशहूर होना
-
नाम पुकारना
ध्यान आकर्षित करने या बुलाने के लिए किसी का नाम लेकर चिल्लाना
-
नाम बद करना
बदनामी करना, कलंक लगाना, दोष लगाना
-
नाम बद होना
किसी बुरी बात के लिए किसी का नाम प्रसिद्ध हो जाना, नाम निकल जाना
-
नाम बदनाम करना
कलंक लगाना, ऐब लगाना, बदनामी करना
-
नाम बिकना
नाम प्रसिद्ध हो जाने के कारण किसी की वस्तु का आदर होना, नाम मशहूर होने से क़द्र होना
-
नाम बिकलवाना
बदनामी कराना , नाम में कलंक लगवाना
-
नाम मिटना
नाम जाता रहना नाम न रहना, स्मारक या कीर्ति का लोप होना
-
नाम रखना
नाम निश्चित करना , नामकरण करना
-
नाम रह जाना
लोगों में स्मरण बना रहना, कीर्ति की चर्चा रहना, यश बना रहना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा