-
1.
छींको
रस्सी या तार आदि की बनी झोली जैसी चीज़ जिसे छत आदि से लटकाकर खाने-पीने की चीज़ें रखते हैं, सींका, सिकहर
-
2.
छींका
रस्सी या तार आदि की बनी झोली जैसी चीज़ जिसे छत आदि से लटकाकर खाने-पीने की चीज़ें रखते हैं, सींका, सिकहर
-
3.
छींका
दीवार की खूँटी अथवा छत की कड़ी में टाँगा या लटकाया जाने वाला तारों या रस्सियों का वह उपकरण जिसमें रखी हुई खाने-पीने की वस्तुएँ चूहों, बिल्लियों, बच्चों आदि से सुरक्षित रहती हैं, देखिए : 'छीका'
-
4.
छींका पुल
बड़े रस्सों आदि का बना वह पुल जो चलने पर झूलता है
-
5.
छींका टूटना
अनायास ऐसी घटना होना जिससे किसी को कुछ लाभ हो जाय, संयोग से कोई अभीष्ट या वांछित घटना घटित होना