paThaaniilodh meaning in hindi
पठानीलोध के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक जंगली वृक्ष जिसकी लकड़ी और फूल औषध के तथा पत्तियाँ और छाल रंग बनाने के काम में आती हैं
विशेष
. यह उगाया या रोपा नहीं जाता, केवल जंगली रूप में पाया जाता है। इसकी छाल को उबालने से एक प्रकार का पीला रंग निकलता है जो कपड़ा रँगने के काम में लाया जाता है। बिजनौर, कुमाऊँ और गढ़बाल के जंगलों में इसके वृक्ष बहुतायत से पाए जाते हैं। चमड़े पर रंग पक्का करने और अबीर बनाने में भी इसकी छाल का उपयोग किया जाता है। लोध के दो भेद होते हैं। एक को 'पठानीलोध' और दूसरे को केवल 'लोध' कहते हैं। औषध के काम में 'पठानीलोध' ही अधिक आता है। दोनों लोधों को वैद्यक में कसैला, शीतल, वात-कफ़नाशक, नेत्रहितकारी, रुधिर और विष के विकारों का नाशक कहा है। लोध का फूल कसैला, मधुर, शीतल, कड़ुवा, ग्राहक और कफ़-पित्तनाशक माना गया है।
पठानीलोध के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली।
रजिस्टर कीजियेक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा