आलंबन

आलंबन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आलंबन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सहारा, आश्रय, अवलंबन
  • रस में एक विभाग जिसके अवलंब से रस की उत्पत्ति होती है, जैसे,—(क) शृंगार रस में नायक और नायीका, (ख) रौद्र रस में सत्रृ, (ग) हास्य रस में विलक्षण रूप या शब्द, (घ) करूण रस में शोचनीय वस्तु या व्यक्ति, (च) वीर रस में शत्रु या शत्रृ की प्रिय वस्तु, (छ) भयानक रस में भयंकर रूप, (ज) वीभत्स रस में घृणित पदार्थ, पीब, लोहू, मांस आदि (झ) अद्रभुत रस में अलौकिक वस्तु, (ट) शांत रस में अनित्य वस्तु, (ठ) वात्सल्य रस में पुत्रादि
  • बौद्ध मत में किसी वस्तु का ध्यानजनित ज्ञान, यह छह प्रकार का है—रूप, रस गंध, स्पर्श शब्द और धर्म
  • साधन, कारण
  • आधार
  • योगियों द्वारा कृत मानसिक ध्यान
  • सहारा लेना, आश्रय लेना
  • रस का एक अंग
  • मकान आदि बनाने के समय उसका वह मूल भाग जो दीवारों की दृढ़ता के लिए ज़मीन खोदकर और उसमें से दीवारों की जोड़ाई आरंभ करके बनाया जाता है
  • जीवन निर्वाह का आधार
  • जिस पर कोई दूसरी चीज़ खड़ी या टिकी रहती हो
  • रसोत्पत्ति में सहायक एक विभाव, जैसे- रसोत्पत्ति में नायक या नायिका
  • योगियों द्वारा किया जाने वाला एक प्रकार का मानसिक अभ्यास
  • कारण; साधन
  • पंच-तन्मात्र
  • नींव

आलंबन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • foundation
  • base
  • (in Poetics) the object that arouses emotion
  • (in Rhetorics) the natural and necessary connection of a sensation which excites it
  • reason
  • cause
  • hence आलंबित (a)

आलंबन के ब्रज अर्थ

आलम्बन

  • आधार , सहारा
  • आश्रय

    उदाहरण
    . दरसन आलंबनहिं में कबि मतिराम सुजान ।

  • नींव ; विभाव का एक प्रकार

    उदाहरण
    . आलम्बन उद्दीपन द्विविध विभाग।

आलंबन के मैथिली अर्थ

आलम्बन

संज्ञा

  • आश्रय, आधार|

Noun

  • resort, base.

अन्य भारतीय भाषाओं में आलंबन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सहारा - ਸਹਾਰਾ

आलंबन - ਆਲੰਬਨ

गुजराती अर्थ :

आलंब - આલંબ

टेको - ટેકો

आलंबन - આલંબન

आधार - આધાર

उर्दू अर्थ :

सहारा - سہارا

कोंकणी अर्थ :

अवलंबन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा