छाला

छाला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छाला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छाल या चमड़ा, वर्म, जिल्द, जैसे, मृगछाला

    उदाहरण
    . सेस नाग जाके कँठ माला । तनु भभूति हस्ती कर छाला । . जरहिं मिरिग बनखँड तेहि ज्वाला । आते जरहिं बैठ तेहि छाला ।

  • किसी स्थान पर जलने, रगड़ खाने या और किसी कारण से उत्पन्न चमड़े की ऊपरी झिल्ली का फूलकर उभरा हुआ तल जिसके भीतर एक प्रकार का चेप या पानी भरा रहता है, फफोला, आबला, झलका

    उदाहरण
    . पाँयन में छाले परे, बाँधिबे को नाले परे, तऊ, लाल, लाले परे रावरे दरस को ।

  • वह उभरा हुआ दाग जो लोहे या शीशे आदि में पड़ जाता है

छाला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a blister, burn

छाला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • चमड़ा; दे० छलरा, खलरा

छाला के कन्नौजी अर्थ

छाले

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फफोला. 2. छाल, चर्म

छाला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जलने आदि से चमड़े का जल भरा उभार, फफोला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी तट

क्रिया

  • नदी के किनारे लगना, डूबने से बच जाना

Noun, Masculine

  • blister, pustule, eruption.

Noun, Masculine

  • a river bed.

verb

  • to get ashore.

छाला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • फफोला

छाला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वृक्षों की छाल चमड़ी ऐसौ काल परो तो कै मासन ने पेड़न की छाला उदेर खायो, मृगछाला

छाला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • फफोला , फलक

छाला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छाल, चमड़ा; (क्षार) जलने, रगड़ आदि से चमड़े पर उभरा फफोला, फोरा, जलका

छाला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर की चमड़ी छाला या फफोला, चर्म। जैसे मृग छाला।

अन्य भारतीय भाषाओं में छाला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छाला - ਛਾਲਾ

गुजराती अर्थ :

छालुं - છાલું

फोल्लो - ફોલ્લો

उर्दू अर्थ :

आबला - آبلہ

कोंकणी अर्थ :

फोड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा