karvaT meaning in kumaoni
करवट के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया
- दाएँ या बायें बाजू लेटना, करवट लेना-सोते हुए आदमी का दूसरी ओर घूमना, पलटना
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- करोत्-आरा, गंगा किनारे जाकर उस कुत्रे में कूदकर आत्मघात करना जिसमें शरीर काटने की आरी लगी रहती था, ऐसे कुएँ काशी, प्रयागराज आदि तीर्थों में काफी प्रचलित थे
 
अन्य भारतीय भाषाओं में करवट के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पासा - ਪਾਸਾ
गुजराती अर्थ :
करवट - કરવટ
पडखुं - પડખું
पासुं - પાસું
उर्दू अर्थ :
करवट - کروٹ
कोंकणी अर्थ :
कूस परतप
                सूचनार्थ :  औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।
            
        सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा