naakaa meaning in hindi
नाका के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        किसी रास्ते आदि का वह छोर जिससे होकर लोग किसी ओर जाते मुड़ते, निकलते या कहीं घुसते है ,  प्रवेशद्वार ,  मुहाना
                                                                                उदाहरण 
 . हरीचंद तुम बिनु को रोकै ऐसे ठग को नाका ।
- 
                                                                        वह प्रधान स्थान जहाँ से किसी नगर, बस्ती आदि में जाने के मार्ग का आरंभ होता है ,  गली या रास्ते का आरंभस्थान ,  जैसे,—नाके नाके पर सिपाही तैनात थे कि कोई जाने न पावे
                                                                                उदाहरण 
 . अबकी होरी धूम मचैगी, गलिन गलिन अरु नाके नाके ।
- नगर, दुर्ग आदि का प्रवेशद्वार , फाटक , निकलने पैठने का रास्ता , जैसे, शहर का नाका
- 
                                                                        वह प्रधान स्थान या चौकी जहाँ निगरानी रखने, या किसी प्रकार का महसूल आदि वसूल करने के लिये तैनात हो, किसी रास्ते आदि का वह छोर जिससे होकर लोग किसी ओर जाते या मुड़ते हैं
                                                                                उदाहरण 
 . नाके पर मुड़ते ही मुझे महेश मिल गया ।
- सूई का छेद
- आठ गिरह लंबा जुलाहों का एक औजार जिसमें ताने के तागे बाँधे जाते हैं
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मगर की जाति का एक जलजंतु, नक्र, दे॰ 'नाक'
नाका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनाका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनाका से संबंधित मुहावरे
नाका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the entrance or extremity (of a road etc.), a check-post
- eye (of a needle)
- a kind of crocodile
नाका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जाने आने के मार्ग का छेंका जाना, चौकदारी, पहरेदार
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रदेश, नगर अथवा गेट का फाटक, एक अस्त्र, सूई का छेद, वह स्थान जहाँ निरीक्षण करने के लिए सिपाही नियुक्त रहते हैं। चक्कर
नाका के अवधी अर्थ
संज्ञा
- प्रवेशद्वार
नाका के कन्नौजी अर्थ
नाको
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी नगर, वस्ती आदि में पैठने का प्रमुख स्थान. 2. प्रवेश द्वार 3. रास्ते आदि का वह मोड़ जहाँ से अन्य रास्ते मुड़े 4. जुलाहों का तागा बाँधने का एक औजार. 5. घड़ियाल
नाका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मगर की जाति २० फीट तक लम्बा
नाका के ब्रज अर्थ
नाँकौं
पुल्लिंग
- प्रवेश द्वार ; चौकी , थाना
नाका के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सीमा-चौकी
Noun
- check post, outpost of police.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
