-
1.
मिसाली
उदाहरणरूप, मिसाल रूप में, नमूने का
-
2.
मिसालव
मीसने का काम दूसरे से करवाना
-
3.
मिसालन
मिसाल के तौर पर, उदाहरण- स्वरूप
-
4.
मसाला
किसी खाद्य पदार्थ को स्वादिष्ट, उत्तम और अनुरूप बनाने की सामग्री; गरी, छुहाड़ा, किसमिस, सौंफ, मिश्री आदि का एक साथ तैयार किया हुआ मेवा; भोजन बनाने में नमक, हल्दी, धनियाँ, मिर्च, जीरा, लौंग, इलाइची, हींग आदि सामग्री; मकान बनाने का गारा, गिलावा; चर्चा या
-
5.
मसाला
किसी पदार्थ को प्रस्तुत करने के लिये आवश्यक सामग्री , वे चीजें जिनकी सहायता से कोइ चीज तैयार होती है , जैसे, (क) मकान बनाने के लिये सुर्खो, चूना, ईटें, आदि , (ख) रसोइ बनाने के लये हलदी, वनिया मिर्च, जीरा तेजपत्ता आदि , (ग) कपड़ा पर टाँकने के लिये गोटा, पट्टा, किनारी आदि , (घ) ग्रंथ या लेख आदि लिखने के लिये दूसरे ग्रंथ आदि