-
1.
नाधा
वह रस्सी या चमड़े की पट्टी जिससे हल या कोल्हू की हरिस जुए में बाँधी जाती है, नारी
-
2.
नाधल
बैल, घोड़ा, ऊँट आदि को खींची जाने वाली वस्तु, वाहन या औजार में रस्सी आदि से बाँधना, जुए में जोतना; कोई काम प्रारम्भ में करना, ठानना; किसी वस्तु से संबद्ध करना, जोड़ना; कठिन या अप्रिय काम में लगना
-
3.
नाधना
रस्सी या तस्मे के द्वारा बैल, घोड़े आदि को उस वस्तु के साथ जोड़ना या बाँधना जिसे उन्हें खींचकर ले जाना होता है, जोतना, जैसे- बैल को गाड़ी या हल में नाधना
-
4.
नाधन
चरखे के तकले में लगी हुई एक गोल टिकिया जो सूत को इधर-उधर होने से रोकती है, दिमरखा
-
5.
नाधब
नाधना, जोतना