-
1.
टटोलल
दे. 'टोइआवल'
-
2.
टटोलणो
मालूम करने के लिये ऊँगलियों से छूकर अंदाज लगाना। संदेह निवारण।
-
3.
टटोलण
टटोलना, अंधकार में रखी किसी वस्तु को हाथों से खोजना; आवरणयुक्त वस्तुओं को छूकर उसका अनुमान लगाना; ठीक पता न चलने पर तलाश करना; किसी भी मनोवृत्ति या कोई रहस्य जानने के लिए बात- चीत करना, जाँच-परखने की क्रिया या जाँच करना
-
4.
टटोलना
मालूम करने के लिये उँगलियों से छूना या दबाना, किसी वस्तु के तल की अवस्था अथवा उसकी कड़ाई आदि जानने के लिये उसपर उँगलियाँ फेरना या गड़ाना, गूढ़ संस्पर्श करना, जैसे,—ये आम पके हैं, टटोलकर देख लो, संयो॰ क्रि॰—लेना, —डालना
-
5.
टटोळ्न
to feel for, to grope, to touch, to investigate, to examine.