आचमनी

आचमनी के अर्थ :

आचमनी के गढ़वाली अर्थ

  • आचमन हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली छोटी चममच

  • small spoon or ladle used in the process of rinsing of mouth with water before performing a religious ceremony.

आचमनी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कलछी के आकार का एक छोटा चम्मच जिसे पंचपात्र में रखते हैं तथा जिससे आचमन करते और चरणामृत आदि देते हैं

आचमनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह पात्र जिससे आचमन किया जाता है

आचमनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आचमन का पात्र

आचमनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आचमन के लिये जल लेने या पूजा में जल छोड़ने के लिये छोटी चम्मच

आचमनी के ब्रज अर्थ

आचवनी

स्त्रीलिंग

  • बहुत छोटा चम्मच जिससे आचमन करते तथा चरणामृत देते हैं

आचमनी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पूजापाठ में आचमन करने का छोटा पात्र

आचमनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आचमन करबाक अति छोट कड़छु

Noun

  • little ladle for performing the said rite.

आचमनी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • छोटा चम्मच जिससे आचमन किया जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा