आद

आद के अर्थ :

आद के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नमी, आर्द्रता

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अदरक

आद के गढ़वाली अर्थ

  • खेत की मिट्टी की नमी, आर्द्रता

  • आधा
  • humidity, dampness in soil.

  • half.

आद के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक औषधीय कंदमूल आदि, अदरक

आद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा

  • जब ज़मीन ऊपर सूखी रहती है और भीतर खेती योग्य रहती है तो उस भीगी ज़मीन को आद कहते हैं, आर्द्रता नमी

आद के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • एक कटुकंद

Adjective

  • green ginger; Zingiber officinate.

आद के मालवी अर्थ

  • सर्वप्रथम, आदि, प्राचीन
  • सार्वजनिक रूप से ग्राम की सेवा करने वाले ब्राह्मण
  • ढोली, नाई, चर्मकार आदि जातियों के लोगों को वर्ष भर में दिया जाने वाला इकट्ठा अनाज,दक्षिणा

  • ब्राह्मण आदि मंगल जातियों को उनके कार्यों के बदले में दी जाने वाली वस्तु, दान या दक्षिणा आदि, आधासमय या आधी वस्तु होने का भाव, आधा, अर्द्ध

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा