आड़ा

आड़ा के अर्थ :

आड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • oblique
  • horizontal
  • transverse

आड़ा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक धारीदार कपड़ा
  • जहाज़ का लट्ठा, शहतीर
  • नाव या जहाज़ में लगे हुए बगली तख्ते
  • जुलाहो का लकड़ी का वह समान जिसपर सूत फैलाया जाता है

संस्कृत ; विशेषण

  • आँखों के समानांतर दाहिनी ओर से बाईं ओर को बाईं ओर से दाहिनी ओर को गया हुआ, 'खड़ा' या 'सीधे' का उलटा, क्षैतिज तल के समांतर
  • जो क्षितिज के समान अंतर पर हो
  • जो समानांतर या सीधा न हो, तिर्यक, तिरछा, पड़ा
  • वार से पार तक रखा हुआ
  • विकट, कठोर

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अड्ड़ा'

    उदाहरण
    . होइ निचिंत बैठे तेहि आड़ा । तब जाना खोंचा हिय गाड़ ।


विशेषण

  • तिरछे ढंग से

आड़ा से संबंधित मुहावरे

आड़ा के अंगिका अर्थ

आड़ा

विशेषण

  • धारीदार वस्त्र
  • जहाज़ का लट्ठा

  • तिरछा, कोना कोनी

आड़ा के ब्रज अर्थ

संज्ञा

  • टेढ़ा, तिरछा, बाँका

आड़ा के मगही अर्थ

विशेषण

  • देखिए : 'ओड़ा', आड़न, रोक

संज्ञा

  • तिरछा

आड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊँच आरि

Noun, Masculine

  • high level ridge.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा