आढ़

आढ़ के अर्थ :

आढ़ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आढक, चार से की तौल

आढ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a measure of weight

आढ़ के हिंदी अर्थ

आढ़

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार प्रस्थ अर्थात् चार सेर की एक तौल, अनाज का एक वजन
  • माथे पर पहनने का स्त्रियों का एक आभूषण, टीका

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मछली
  • ओट , पनाह
  • सहारा , ठिकाना

    उदाहरण
    . ज्यौं ज्यौ जल मलीन त्यों त्यौ जगमण मुख मलीन लहै आढ़ न ।

  • पु अंतर , बीच , जैसे,—(क) एक दिन आढ़ देकर आना , (ख) एक कोस-आढ़-देकर ठहरेंगे

संस्कृत ; विशेषण

  • कुशल, दक्ष

    उदाहरण
    . स्वारथ लागि रहे वे आढ़ा । नाम लेत पावक डाढ़ा ।

आढ़ से संबंधित मुहावरे

  • आढ़ आढ़ करना

    बीच में अवधि डालना, आजकल करना, टाल-मटूल करना

आढ़ के ब्रज अर्थ

आढ़, आढ़क

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे० 'आढ़क'

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अरहर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा