आग

आग के अर्थ :

आग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तेज़ और प्रकाश का पुंज जो उष्णता की पराकाष्ठा पर पहुँची हुई वस्तुओं में देखा जाता है, अग्नि, बैसंदर
  • जलन, ताप, गर्मी

    उदाहरण
    . वह डाह की आग से झुलसा जाता है।

  • कामाग्नि, काम का वेग

    उदाहरण
    . तुम्हें ऐसी ही आग उनसे जाकर मिलो न।

  • वात्सल्य प्रेम

    उदाहरण
    . जो अपने बच्चे की आग होती है वह दूसरे के बच्चे की नहीं।

  • डाह, ईर्ष्या

    उदाहरण
    . जिस दिन से हमें इनाम मिला है, उसी दिन से उसे बड़ी आग है।

  • जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप

    उदाहरण
    . आग में उसकी झोपड़ी जलकर राख हो गई ।

  • दूसरे का लाभ या हित देखकर होने वाला मानसिक कष्ट
  • जलने से होनेवाली पीड़ा या कष्ट
  • जो ताप और प्रकाश देता है, अग्नि; (फ़ायर)
  • {ला-अ.} जलन, डाह, संताप
  • {ला-अ.} कामाग्नि; अंतर्दाह

विशेषण

  • जलता हुआ, बहुत गर्म

    उदाहरण
    . चिलम तो आग हो रही है।

  • जो गुण में उष्ण हो, जो गर्मी फूँके

    उदाहरण
    . अरहर की दाल तो आजकल के लिये आग है।


हिंदी ; क्रिया-विशेषण

  • देखिए : 'आगे'

    उदाहरण
    . चित डोलै नहिं खूँटी टरई पल पल पेखि आग अनुसरई ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊख का अगौरा या अगला हिस्सा

    उदाहरण
    . जोरी भली बनी है उनकी, राजहंस अरु काग । सूरदास प्रभु ऊख छाँड़िकै, चतुर चचोरत आग ।

  • हल के हरसे की नोक के पास के खड्डे जिनमें रस्सी अटका कर जुआठे से बाँधते हैं

आग से संबंधित मुहावरे

आग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • fire

आग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्नि, ताप, गरमी, धूप

आग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गन्ना, ईख का अगौरा

  • देखिए : आगि

आग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्नि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ममता, हृदय का सम्बन्ध

आग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अग्नि, ज्वाला
  • हृदय में बदले की भावना, क्रोध, ईर्ष्या

Noun, Feminine

  • flame, fire, anger; jealousy, ill-will

आग के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आग

आग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अग्नि, जलन, ईर्ष्या

आग के ब्रज अर्थ

आगि, आगिनी

स्त्रीलिंग

  • अग्नि, आँच

    उदाहरण
    . गाज सो गुलाब लग्यो अरगजा आग सो।

  • गर्मी, ताप

आग के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दावानल, बड़वानल और जठरानल तीन प्रकार की आग
  • दाह, जलन
  • मुखाग्नि, मुर्दे की चिता को प्रज्वलित करने संबंधी काम
  • अग्रभाग, शरीर के सामने का अंश
  • (अग्र) भविष्य की बात, आगा

आग के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अग्नि, ज्वाला, जलन, क्रोध

अन्य भारतीय भाषाओं में आग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अग्ग - ਅੱਗ

साड़ा - ਸਾੜਾ

गुजराती अर्थ :

आग - આગ

देवता - દેવતા

अग्नि - અગ્નિ

बळतरा - બળતરા

संताप - સંતાપ

उर्दू अर्थ :

आग - آگ

हसद - حسد

कोंकणी अर्थ :

उजो

जाळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा