aahaaryy meaning in hindi
आहार्य्य के हिंदी अर्थ
संज्ञा, विशेषण
- 
                                                                        वैद्यक के अनुसार ऐसा रोग जो बिना चीर-फाड़ या शल्य-चिकित्सा के ठीक नहीं होता हो
                                                                                उदाहरण 
 . आहार्य्य से पीड़ित रोगी के पास शल्य-चिकित्सा के लिए पैसे नहीं हैं ।
- 
                                                                        विशेष प्रकार की वेष-भूषा धारण करके किया जाने वाला वह विशिष्ट प्रकार का अभिनय जिसमें अभिनेता को कुछ बोलना या करना नहीं पड़ता तथा केवल उसकी वेशभूषा से ही काम चल जाता है
                                                                                उदाहरण 
 . आहार्य्य में उसका कोई जवाब न था ।
- 
                                                                        साहित्य में एक प्रकार का अनुभाव जिसमे नायक और नायिका एक दूसरे का वेष धारण करके विहार करते हैं
                                                                                उदाहरण 
 . सूरदास की रचनाओं में राधा कृष्ण के आहार्य्य का बड़ा सुंदर वर्णन मिलता है ।
- जो खाने योग्य हो
- हरण करने, चुराने, लूटने या छीनने योग्य
- मन से नहीं पर सिर्फ़ दिखाने के लिए या दिखाने भर का
- जो केवल रूप-रंग, आकार-प्रकार आदि के विचार से दिखाने के लिए हो
- जो पूजा करने के योग्य हो
आहार्य्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
