आहरण

आहरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आहरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • exaction
  • usurpation

आहरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छीन लेना, हर लेना, उठा ले जाना

    उदाहरण
    . रावण ने सीता का आहरण किया था।

  • किसी पदार्थ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना, स्थानांतरित करना

    उदाहरण
    . केनरा बैंक ने धन आहरण सेवा शुरू की है।

  • ग्रहण, लेना

    उदाहरण
    . अस्वस्थ होने के कारण वह पुरस्कार आहरण से वंचित रह गया।

  • विवाह के अवसर पर वधू को उपहारस्वरूप देय धन

    उदाहरण
    . विवाह के समय आहरण की रस्म लगभग पूरी दुनिया में है।

  • यज्ञादि पूरा करना

    उदाहरण
    . यज्ञ के आहरण के बाद प्रसाद वितरण संपन्न हुआ।

  • दूषित पदार्थ बाहर निकालना

    उदाहरण
    . शरीर से दूषित पदार्थों का आहरण योग से संभव है।

  • प्रवृत्त करना

    उदाहरण
    . बच्चों का अच्छी दिशा में किया गया आहरण समाज के लिए बेहतर होता है।

आहरण के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहार या सोनार की निहाई, स्थूणी

आहरण के ब्रज अर्थ

आहरन

पुल्लिंग

  • छीनना, लूटना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा