aahuuti meaning in angika

आहूति

आहूति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आहूति के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुकार बुलाहट, घृत, तिल, इत्यादि से हवन

आहूति के हिंदी अर्थ

आहुति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंत्र पढ़कर देवता के लिये द्रव्य को अग्नि में डालना, होम, हवन

    उदाहरण
    . शिव आहुति बेरा जब आई। विप्रनि दच्छहिं पूछयौ जाई।

  • हवन में डालने की सामग्री
  • होमद्रव्य की वह मात्रा जो एक बार में यज्ञकुंड में डाली जाए

    उदाहरण
    . आहुति जज्ञकुंड़ में ड़ारी। कहयौ, पुरूष अपज्यौ बल भारी।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आह्वान, पुकार, पूजन के समय मंत्र द्वारा किसी देवता को अपने निकट बुलाने का कार्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा