आकाश-वृत्ति

आकाश-वृत्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आकाश-वृत्ति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अनिश्चित/भाग्याधीन जीविका

Noun

  • uncertain means of livelihood.

आकाश-वृत्ति के हिंदी अर्थ

आकाशवृत्ति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनिश्चित जीविका या वृत्ति, ऐसी आमदनी जो बँधी-बँधाई न हो या जिसका कोई ठिकाना न हो

    उदाहरण
    . हमारे देश में लाखों लोग आकाशवृत्ति पर ही ज़िदा रहते हैं।

  • वह आमदनी जो बँधी-बँधाई न हो या अनिश्चित हो

विशेषण

  • (खेत) जिसे आकाश के जल ही का सहारा हो, जो दूसरे प्रकार से न सींचा जा सकता हो

आकाश-वृत्ति के ब्रज अर्थ

आकाशवृत्ति, आकासवृत्ति

स्त्रीलिंग

  • अनिश्चित या अनियमित जीविका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा