आख़िर

आख़िर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

आख़िर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the end

आख़िर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अंतिम , पीछे का , पिछा
  • समाप्त, खतम

    उदाहरण
    . उपजै औ पालै अनुसरै। बावन अक्षर आखिर करै।

  • जो सबसे बाद का हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंत, जैसे,—आखिर को वह ले के टला
  • परिणाम, फल, नतीजा, जैसे,—इस काम का आखिर अच्छा नहीं
  • फल; परिणाम; नतीजा

क्रिया-विशेषण

  • अंत में, अंत को, जैसे—(क) आखिर उसे यहाँ से चला ही जाना पड़ा, (ख) वह कितना ही क्यों न बढ़ जाय, आखिर है तो नीच ही
  • हारकर, हार मानकर थककर, लाचार होकर, जैसे,—जब उसने किसी तरह नहीं माना, तब आखिर उसके पैर पड़ना पड़ा
  • अवश्य, जरूर, जैसे,—आपका काम तो निकल गया, आखिर हमैं भी तो कुछ मिलना चाहिए
  • भला, अच्छा, खैर, तो, जैसे,—अच्छा आज बच गए, जाओ, आखिर कभी तो भेंट होगी
  • अंतिम समय में

आख़िर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

आख़िर के अवधी अर्थ

आखिर

क्रिया-विशेषण

  • अंत में, अन्ततोगत्वा

आख़िर के कुमाउँनी अर्थ

आखिर

विशेषण

  • सबसे पीछे का, अंतिम, आखिरकार, अन्ततोगत्वा, अन्तिम आका-बाका निर्णय

आख़िर के गढ़वाली अर्थ

आखिर

क्रिया-विशेषण, पुल्लिंग

  • अन्तिम; अन्त; अन्त में

Adverb, Masculine

  • last, final, theend, finally.

आख़िर के ब्रज अर्थ

आखिर

विशेषण

  • अंतिम
  • , अव्य०

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंत, नतीजा, परिणाम , फल

अव्यय

  • अन्त में , अन्ततोगत्वा

    उदाहरण
    . 'सूरदास' प्रभु इन्हें पत्याने, आखिर बड़े निकामी।

आख़िर के मगही अर्थ

आखिर

संज्ञा

  • अंत, हद, सीमा, छोर

आख़िर के मैथिली अर्थ

आखिर

  • अन्त
  • end.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा