aalaapii meaning in hindi

आलापी

आलापी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आलापी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बोलने वाला

    उदाहरण
    . माधो जू, मो तैं और न पापी, मन क्रम बचन दुसह सबहिन सौं कटुक वचन आबलापी।

  • संगीत में सुरों का आलाप करने वाला, गाने वाला

    उदाहरण
    . आलापी गायक की आवाज में मिठास है।

  • (लाक्षणिक) अपनी ही अपनी बात कहने वाला

    उदाहरण
    . अलापी अपनी ही बात पर ज़ोर दे रहा था।

आलापी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • बोलने वाला

    उदाहरण
    . मन-क्रम-बचन-दुसह सबहिनि सौं कटुक-बचन आलापी ।

  • गवैया, तान लगाने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा