आलन

आलन के अर्थ :

आलन के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यंजन में पड़ने वाला अतिरिक्त मसाला

आलन के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घास-भूसा आदि जो दीवार पर लगाई जाने वाली मिट्टी में मिलाया जाता है

    उदाहरण
    . आलन कम होने से दीवारों पर दरारें पड़ती हैं।

  • खर-पात जो चूल्हा बनाने की मिट्टी या कंडे पाथने के गोबर में मिलाया जाता है
  • बेसन या आटा जो साग बनाने के समय मिलाया जाता है

    उदाहरण
    . आलन डालने से सब्जी का रस गाढ़ा होता है।

आलन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भीत उठाने के लिए तृण का मिश्रण वस्तु के साथ मिलना

आलन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • दीवारों पर लीपने के लिए घास-फूस, मिली हुई मिट्टी

आलन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाजी में डालने वाला आटा, दाल के साथ भाजी मिलाकर बनाते समय आटे को जल में घोल कर डालते हैं

आलन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भूसा मिला गारा जो दीवारों पर लीपा जाता है
  • चने, सरसों आदि के हरे साग को बनाते समय गेहूँ या मक्के के आटे का जो घोल बनाकर डाला जाता है

आलन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दीवार बनाने की मिट्टी या पाथने के गोबर को कुछ ठोस बनाने के लिए मिलाया गया भूसा-पौंटा आदि; रसदार सब्जी में मिलाया गया बेसन या आटा

आलन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • टाटक बीच देल गेल खढ़क आस्तरण
  • भीत बनएबाक सानल माटिमे दृढ़तार्थ खद-पातक मित्रण

Noun

  • layer of strawinstraw and reed fence.
  • straw mixed with mud in building a mud wall

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा