आना

आना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an anna (coin)

आना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूपए का 16 वाँ भाग
  • किसी वस्तु का 16 वाँ अंश

    उदाहरण
    . प्लेग के कारण शहर में अब चार आने लोग रह गए हैं। . इस गाँव में चार आना उनका है।


अकर्मक क्रिया

  • वक्ता के स्थान की ओर चलना या उसपर प्राप्त होना, जिस स्थान पर कहने वाला है, था या रहेगा उसकी ओर बराबर बढ़ना या वहाँ पहुँचना

    उदाहरण
    . वे कानपुर से हमारे पास आ रहे हैं। . हमारे साथ-साथ तुम भी आओ। . जब हम बनारस में थे, तब आप हमारे पास आए थे।

  • जाकर वापस आना, जाकर लौटना

    उदाहरण
    . तुम यहीं खड़े रहो, मै अभी आता हूँ।

  • प्रारंभ होना

    उदाहरण
    . बरसात आते ही मेढ़क बोलने लगते है।

  • फलना, फूलना

    उदाहरण
    . पानी देने से इस पेड़ में अच्छे फूल आवेंगे। . इस साल आम खूब आए है।

  • किसी भाव का उत्पन्न होना

    विशेष
    . इस अर्थ में 'मैं' के स्थान पर 'को' लगता है। जैसे— उनको यह बात सुनते हो बड़ा क्रोध आया।

    उदाहरण
    . आनंद आना, क्रोध आना, दया आना, करुणा आना, लज्जा आना, शर्म आना।

  • आँच पर चढ़े हुए किसी भोज्य पदार्थ का पकना या सिद्ध होना

    उदाहरण
    . देखो, चाशनी आ गई या नहीं। . चावल आ गए, अब अतार लो।

  • स्खलित होना

    विशेष
    . 'आना' क्रिया के अपूर्णभूत रूप के साथ अधिकरण में भी 'को' विभक्ति लगती है; जैसे—'वह घर की ओर आ रहा था'। इस क्रिया को आगे पीछे लगा कर संयुक्त क्रियाएँ भी बनती है। नियमानुसार प्राय संयुक्त क्रियाओं में अर्थ के विचार से पद प्रधान रहता है और गौण क्रिया के अर्थ की हानि हो जाती है; जैसे— दे डालना, गिर पड़ना आदि। पर 'आना' और 'जाना' क्रियाएँ पीछे लगकर अपना अर्थ बनाए रखती है; जैसे— 'इस चीज़ को उन्हें देते आओ।' इस उदाहरण में देकर फिर आने का भाव बना हुआ है। यहाँ तक कि जहाँ दोनों क्रियाएँ गत्यर्थक होती है वहाँ 'आना' का व्यापार प्रधान दिखाई देता है; जैसे—चले आओ। बढ़े आओ। कहीं-कहीं आना का संयोग किसी और क्रिया का चिर काल से निरंतर संपादन सूचित करने के लिए होता है; जैसे—(क) इस कार्य को हम महीनों से करते आ रहे हैं। (ख) हम आज तक आपके कहे अनुसार काम करते आए हैं। गतिसूचक क्रियाओं में 'आना' क्रिया धातुरूप में पहले लगती है और दूसरी क्रिया के अर्थ में विशेषता करती है; जैसे—आ खपना, आ गिरना, आ घेरना, आ झपटना, आ टूटना, आ ठहरना, आ धमकना, आ निकलना, आ पड़ना, आ पहुँचना, आ फँसना, आ रहना। पर 'आ जाना' क्रिया में 'जाना' क्रिया का अर्थ कुछ भी नहीं है। इससे संदेह होता है की कदाचित् यह 'आ' उपसर्ग' न हो; जैसे—आयान, आगमन, आनयन, आपतन।

    उदाहरण
    . जो यह दवा खाता है, वह बड़ी देर से आता है।

आना से संबंधित मुहावरे

आना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रूपये का सोलहवां भाग

क्रिया

  • आगमन करना, बीतना, लौटना, आरंभ होना, पकना, मिलना फल-फूल लगाना, पहुँचना

आना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • डेहरी का मुँह; दे० डेहरा

आना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इज्जत, सम्मान, मर्यादा, शपथ

आना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सोलहवाँ अंश या भाग

    उदाहरण
    . आना को बीघा जुतंत माफी सबै हबूब । ।

आना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रुपये का सोलहवाँ भाग, रुपये के सोलहवें भाग का सिक्का (अब अप्रचलित); पुराने चाँदी के रुपये के तौल का सोलहवाँ भाग, आना भर; किसी अन्य वस्तु का सोलहवाँ भाग; (आगमन) आने की क्रिया

आना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • टाकाक सोलहम भागः ततबा मूल्यक एक सिक्का
  • सोलहम भाग; लगभग छओ प्रतिशत

Noun

  • 16th part of arupee. See T.VIII.
  • proportion 1:16; about 6%.

    उदाहरण
    . चारि आना उपजा

आना के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुपये का सोलहवाँ भाग, पुरानी किसी वस्तु का सोलहवाँ भाग

अन्य भारतीय भाषाओं में आना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

आना - آنا

इल्म या जानकारी होना - علم یا جانکاری ہونا

पंजाबी अर्थ :

आउणा - ਆਉਣਾ

इलम - ਇਲਮ

गुजराती अर्थ :

आववुं - આવવું

आवडवुं - આવડવું

कोंकणी अर्थ :

येवप

जाणीव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा