आँधी

आँधी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आँधी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a dust-storm

आँधी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बडे़ वेग की हवा जिससे इतनी धूल उठे कि चारों ओर अँधेरा छा जाए, अंधड़, अंधबाव, झंझावात, तूफ़ान

    विशेष
    . भारतवर्ष में आँधी का समय बसंत और ग्रीष्म है।

    उदाहरण
    . मौसम विभाग ने तेज़ बारिश और आँधी की आशंका जतायी है।

  • (लाक्षणिक) किसी व्यक्ति या संगठन का ऐसा विशेष प्रभाव जो लोगों को प्रेरित या आंदोलित करे

    उदाहरण
    . गाँधी की आँधी चली तो अंग्रे़ज भारत छोड़ने को विवश हो गए।


विशेषण

  • जिसमें आँधी के समान तेज़ी हो, आँधी की तरह तेज़, किसी चीज़ को झट-पट करने वाला, चालाक, चुस्त

    उदाहरण
    . काम करने में तो वह आँधी है।

आँधी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आँधी से संबंधित मुहावरे

आँधी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूल भरी तेज़ हवा, तूफ़ान
  • भारी हलचल

आँधी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूल पत्ते उड़ा देने वाली तेज़ हवा, हवाओं का तीव्रतर झोंका
  • बड़ी समस्या

आँधी के गढ़वाली अर्थ

आँधि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँधी, तूफ़ान, अंधड़

Noun, Feminine

  • storm, tempest

आँधी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेज़ हवा, अंधड़, झकड़, तूफ़ान

आँधी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंधड़, बबंडर

    उदाहरण
    . आँधी की पुकार कोऊ नेक न सुनत कान।

आँधी के मगही अर्थ

आंधी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'आन्ही'

आँधी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तंद्रा

Noun, Feminine

  • light sleep

अन्य भारतीय भाषाओं में आँधी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

आँधी - آندھی

पंजाबी अर्थ :

हनेरी - ਹਨੇਰੀ

गुजराती अर्थ :

आंधी - આંધી

कोंकणी अर्थ :

बादळ

मनांतलें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा