आँदू

आँदू के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आँदू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का कड़ा, बेड़ी

    उदाहरण
    . हुलै इतै पर मैन महावत लाज के आँदु परे जऊ पाइन। त्यों पदमाकर कौन कहों गति माते मतंगनी की दुखदाइन।

  • हाथी के पाँव में बाँधने की ज़ंजीर
  • बाँधने का सीकड़, साँकल

    उदाहरण
    . अँजन आँदु सौं भरे जधपि तुव गज नैन। तदपि चलावत रहत है झुकि झुकि चोटैं सैन।

  • धातु की कड़ियों की लड़ी

आँदू के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

आँदू के कुमाउँनी अर्थ

  • लोहे का कड़ा, बेड़ी; हाथी के पाँव में बाँधने का साँकल, जंजीर-शृंखला (ब्र० को०/166)

आँदू के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धनबल आदि किसी कारण से उत्पन्न उन्मत्तता, विवेकहीनता

    उदाहरण
    . आँदू लगवो, आँदू सुनतन लगे लुगाइन आँदू।

  • मदांध

आँदू के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का कड़ा, बेड़ी
  • हाथी के पाँव में बाँधने का सोंकड़, ज़ंजीर, शृंखला

    उदाहरण
    . पठयौ मनाइ नेह-आँदू उरझान्यौ है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा