aa.nkhmichaulii meaning in hindi

आँखमिचौली

  • स्रोत - हिंदी

आँखमिचौली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लडकों का एक खेल , लडकों द्वारा आँख मूँदकर छिपने और खोजने का एक खेल

    विशेष
    . इस खेल में एक लडका किसी दूसरे लड़के की आँख मूँदकर बैठता है । इस बीच और लड़के छिप जाते हैं । तब उस लडके की आँख खोल दी जाती हैं और वह लड़कों को छूने के लीये ढूँढता फिरता है । जिस लड़के को वह छू पाता है, वह चोर हो जाता है । यदि वह किसी लडके को नहीं छू पाता और सब लडके एक नियत स्थान को चूम लेते हैं, तो फिर वही लडका चोर बनाया जाता है । यदि सात बार वही लड़का चोर हुआ तो फिर उसकी टाँगे बाँधी जाती है और उसके चारों और एक कुंडल या गोंडले खींच दीया जाता है । लडके बारी बारी से उस गोड़ले के भीतर पैर रखते हैं और उस लड़के को 'बुढ़िया' 'बुढ़िया' कहकर चिढ़ाकर भागते हैं । यह चोर या बुढ़िया बना हुआ लड़का मंडल के भीतर जिसको छू पाता है, वह चोर हो जाता है ।

आँखमिचौली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा