आँट

आँट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - आँटि

आँट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • तर्जनी और अँगूठे के बीच का स्थान

    उदाहरण
    . आँटि परि प्रासुन हरत काँट लौं लगि पाइ।

  • गाँठ, गिरह

    उदाहरण
    . इन सों परी है आंट।

  • ऐंठन
  • दाँव

सकर्मक क्रिया

  • अटकाना, लगाना

    उदाहरण
    . छाँटि देत कूबर के आँटि देत डॉट कोऊ।

  • अंटी लगाना, ॲटियाना
  • अपने पक्ष में करना

आँट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हथेली में तर्जनी और अँगूठे के बीच का स्थान

    विशेष
    . इसमें कभी कभी जुआरी लोग कौड़ी छुपा लेते हैं।

    उदाहरण
    . मेरी कलाई मेरे आँट में नहीं समाती है।

  • कुश्ती का एक पेंच, दाँव, वश

    उदाहरण
    . नए बीससियहि लखि नए दुरजन दुपह-सुभाइ। आँटे परि प्राननु हरत काँटैं जौं लगि पाई।

  • दुश्मन या शत्रु होने की अवस्था या भाव, बैर, लाग-डाँट

    उदाहरण
    . आपसी आँट को दूर करने में ही भलाई है।

  • कपड़े के पल्ले में रुपया आदि लपेटकर लगाया हुआ बंधन, गिरह, गाँठ

    उदाहरण
    . धोती की आँट में रुपया रख लो।

  • मूँज, खरपत आदि का बँधा हुआ गट्ठा, पूला
  • ऐंठन

आँट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

आँट से संबंधित मुहावरे

आँट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगूठे और तर्जनी के बीच की जगह
  • गाँठ
  • दाँव

आँट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साहस, हिम्मत, कार्य करने का उत्साह

आँट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोझा का एक अंश

आँट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तारों को जोड़ने के लिए मरोड़ी आधी गाँठ लगाने को आँट कहते हैं

आँट के मगही अर्थ

आंट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँगूठे और तर्जनी के बीच का स्थान, उससे बना घेरा तथा उसमें आने भर की वस्तु का परिमाण

    उदाहरण
    . प्र. आंट पर आयल

  • कब्जा या दाँव पर आना
  • भेद, अटकल
  • जानकारी
  • सुविधा
  • कुद्दी, कूरी

आँट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • व्याकुल, तंग

Adjective

  • perturbed, strained

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा