aapaa sa.nbhaalnaa meaning in hindi

आपा सँभालना

आपा सँभालना के हिंदी अर्थ

  • चैतन्य होना, जागना, होशियार होना, चेतना

    उदाहरण
    . अब आपा सँभालो, घर का सब बोझ तुम्हारे ऊपर है।

  • शरीर सँभालना, देह की सुध रखना

    उदाहरण
    . यह पहले अपना आपा तो सँभाले; फिर औरों की सहायता करेगा।

  • अपनी दशा सुधारना

    उदाहरण
    . अपना आपा सँभालना तुम्हारे लिए आवश्यक है।

  • बालिग होना, होश सँभालना, जवान होना

    उदाहरण
    . अपना आपा सँभालते ही वह इन सब बेईमान नौकरों को निकाल बाहर करेगा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा