आपा

आपा के अर्थ :

आपा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • consciousness
  • one's own entity
  • ego, vanity

आपा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपनी सत्ता, अपना अस्तित्व

    उदाहरण
    . अपने आपे को समझो, तब ब्रह्माज्ञान होगा।

  • अपनी असलियत

    उदाहरण
    . अपने आपको देखा तब बढ़-बढ़कर बातें करना।

  • अहंकार, घमंड, गर्व

    उदाहरण
    . जग में बैरी कोइ नहीं जामें शीतल होय। या आपा को डारि दे दया करै सब वोय।

  • होश हवास, सुध-बुध

    उदाहरण
    . यह दशा देख लोग अपना आपा भूल गए।

  • बड़ा भाई (महाराष्ट्र)

तुर्की ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ी बहन (मुस्लिम)

आपा से संबंधित मुहावरे

  • आपे में आना

    होश-हवास में होना, सुध-बुध में होना, चेत में होना

  • आपे में न रहना

    आपे से बाहर होना, बेक़ाबू होना

  • आपे से निकलना

    आपे से बाहर होना, क्रोध और हर्ष के आवेश में सुध-बुध खोना

  • आपे से बाहर होना

    वश में न रहना, बेक़ाबू होना, क्रोध और हर्ष के आवेश में सुध-बुध खोना, आवेश के कारण अधीर होना, क्षुब्ध होना

आपा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घमंड, दर्द, अपना अस्तित्व

आपा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अपनापन, स्वत्व; घमंड

    उदाहरण
    . कबी० ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोय

आपा के कन्नौजी अर्थ

आपो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपनी सत्ता या अस्तित्त्व, निजत्व. 2. अपनी सत्ता के सम्बंध में होने वाला ज्ञान, अहंभाव

आपा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • निजत्व , अपनी सत्ता

    उदाहरण
    . भूलि गई बापा मई आप आपा मई ह गई ।

  • अहंकार , गर्व

  • बड़ी बहन , ज्येष्ठ भगिनी

आपा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अपना अस्तित्व और सत्ता, अपना या स्वयं का घमंड, मगरूरी; अपनी वास्तविक स्थिति, सुध-बुध

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा