आपाधापी

आपाधापी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

आपाधापी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपने अपने कार्य की चिन्ता

आपाधापी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a mad race (for self-gratification), state where each struggles for his own self-interest

आपाधापी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपनी अपना चिंता , अपने काम का ध्यान , अपनी अपनी धुन , जैसे,— आज सब लोग आपाधापी में हैं; कोई किसी की सुनता ही नहीं , क्रि॰ प्र॰ — करना , — पड़ना , — होना
  • खींचतान , लागडाँट , जैसे,— उन लोंगों में खूब आपाधापी है

आपाधापी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खींचतान, हर व्यक्ति की अपनी ही स्वार्थ सिद्धि का प्रयास

Noun, Feminine

  • self seeking efforts, competition, a mad race (for self gratification), state where every body struggles for his own self interest.

आपाधापी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अपने स्वार्थ के लिए की जाने वाली खींच-तान , लाग-डाँट

आपाधापी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दौड़-धूप, तत्पर होकर की गई चेष्टा; स्वार्थ साधना; तिकड़म, खींचतान, चढ़ा-उपरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा