aapsii meaning in english
आपसी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- mutual, reciprocal
आपसी के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जो परस्पर हो या आपस का हो, आपस का, पारस्परिक
- अंतरंग
- परिवार, संबंधी तथा मित्रों के बीच का
आपसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएआपसी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआपसी के अंगिका अर्थ
विशेषण
- आत्मीय संबंधी
आपसी के अवधी अर्थ
आपुसी
- पस (पीछे)
- परस्पर
- वापस; (२) परस्पर
आपसी के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- आपस का, आपस में होने वाला
आपसी के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- पारस्परिक, आपस में होने वाला
Adjective
- mutual.
आपसी के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- वापस
आपसी के बुंदेली अर्थ
आपुसी
विशेषण
- अपने लोगो के बीच का, द्विपक्षीय निर्णय, विश्वास
- आपसदारी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आपसदारी
आपसी के मगही अर्थ
आपुसी
विशेषण
- (वापस) वापसी, लौटती, वापस आनेवाला
- आपस का, परस्पर एक-दूसरे का
आपसी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- प्रत्यावर्तन
Noun
- return.
आपसी के मालवी अर्थ
विशेषण
- आपस का पारस्परिक
अन्य भारतीय भाषाओं में आपसी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
आपसी - ਆਪਸੀ
गुजराती अर्थ :
परस्परना - પરસ્પરના
उर्दू अर्थ :
आपसी - آپسی
बाहमी - باہمی
कोंकणी अर्थ :
आपापलें
पारस्परिक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा