aarii meaning in english
आरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a small saw, table saw
आरी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लकड़ी चीरने का बढ़ई का एक औजार
विशेष
. यह लोहे की एक दाँतीदार पटरी होती है जिसमें एक ओर काठ का दस्ता या मूठ लगी रहती है । मूँठ की ओर यह पटरी चौड़ी और आगे की ओर पतली होती जाती है । इससे रेतकर लकड़ी चीरते हैं । हाथीदाँत आदि चीरने के लिये जो आरी होती है वह बहुत छोटी होती है । - लोहे की एक कील जो बैल हाँकने के पैने की नोक में लगी रहती है
- जूता सीने का सूजा , सुतारी
-
छोटा आरा
उदाहरण
. वह आरी से बाँस काट रहा है । - वह कील जो पैने में लगी होती है
- एक प्रकार का सूआ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
ओर, तरफ
उदाहरण
. बिछवाए पौरि लों बिछौना जरीबाफन के, खिंचवाए, चाँदनी सुगंध सब आरी में । - कोर, अवँठ, बारी
- लकड़ी या लोहे आदि से बना एक दाँतेदार औज़ार; छोटा आरा
- पैने की नोक में लगी लोहे की कील
- जालवर्वुरक
- सुतारी
अरबी ; विशेषण
- तंग , हैरान , आजिज , जैसे, -हम तो तुम्हारी चाल से आरी आ गए हैं
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बबूल की जाति का एक प्रकार का पेड़ जिसे जालबर्बुरक या स्थूलकंटक भी कहते हैं
- दुर्गंधखैर, बबुरी
आरी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएआरी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा आरा, लकड़ी चिरने का एक औजार
आरी के अवधी अर्थ
स्त्रीलिंग
- काट-कूट या चीड़फाड़ करना; छाती पर आरा चलब, परम क्लेश होना
क्रिया-विशेषण
- किनारे
आरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी चीरने का दाँतीदार छोटा औजार, छोटा आरा
आरी के गढ़वाली अर्थ
- लोहे की वह दांतेदार पटरी जिससे लकड़ी चीरी जाती है
- a small saw.
आरी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- मेड़, बगल
आरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
आरी, लकड़ी काटने वाला दाँतेदार औजार;
उदाहरण
. आरी से लकड़ी कटात बिआ।
Noun, Feminine
- saw.
आरी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- छोटा आरा, लकड़ी काटने या चीरने का लोहे का दाँतदार औजार; (आर = किनारा) खेतों की पतली मेड़, किनारा
आरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- काट चिरबाक एकजनिआ हथिआर
Noun
- hand-saw.
आरी के मालवी अर्थ
- करवत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा