आर्थिक

आर्थिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आर्थिक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • वित्तीय

Adjective

  • economic, financial, fiscal.

आर्थिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • economic

आर्थिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • धन संबंधी, द्रव्य संबंधी, रुपये पैसे का

    उदाहरण
    . लख कर अनर्थ आर्थिक पथ पर, हारता रहा मैं स्वार्थ समर! . चार महीने से वेतन न मिलने के कारण उसकी आर्थिक हालत अच्छी नहीं है।

  • महत्वपूर्ण, महत्व का
  • धनयुक्त, धनी
  • चतुर, कुशल
  • स्वाभाविक, नैसर्गिक
  • किसी शब्द के अर्थ से नि:सृत, अर्थ या शब्दार्थ संबंधी

आर्थिक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अर्थ (धन) से सम्बन्ध रखने वाला, अर्थ-सम्बन्धी
  • शब्दों या वाक्यों के अर्थ से सम्बन्ध रखने वाला

अन्य भारतीय भाषाओं में आर्थिक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

आरथिक - ਆਰਥਿਕ

गुजराती अर्थ :

आरोह - આરોહ

उर्दू अर्थ :

इक़्तिसादी - اقتصادی

मआशी - معاشی

कोंकणी अर्थ :

आर्थिक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा