aasanii meaning in hindi
आसनी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
छोटा आसन, छोटा बिछौना, बैठने की छोटी चटाई, दरी, कुश या कपड़े का बना छोटा आसन
उदाहरण
. माँ अपनी पूजा की आसनी में किसी को बैठने नहीं देती।
आसनी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआसनी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएआसनी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा आसना, वह कम्बल का टुकड़ा जिस पर बैठ कर पूजा पाठ करते हैं
आसनी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बैठने की छोटी चटाई, दरी आदि
आसनी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बैठने की वस्तु
आसनी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चटाई, पूजा स्थल पर बैठने का आसन
आसनी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- छोटा आसन
आसनी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पूजा करने की चटाई;
उदाहरण
. पूजा खातिर राम आसनी पर बइठल बाड़े।
Noun, Feminine
- mat for worshipping.
आसनी के मगही अर्थ
संज्ञा
- बैठने का छोटा बिछावन, पूजा आदि के लिए बैठने का विशेष रूप से बना ऊन, मूंज, कुश या सूत की चटाई
आसनी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- छोट आसन
Noun
- single seated mat.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा