aasav meaning in english
आसव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- nourishing and intoxicating liquor prepared from yeast or ferment
आसव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह मद्य जो भभके से न चुआई जाए, केवल फलों के ख़मीर को निचोड़कर बनाई जाए
उदाहरण
. इड़ा ड़ालती थी वह आसव जिसकी बुझती प्यास नहीं। -
औषध का एक भेद, कई द्रव्यों को पानी में मिलाकर भूमि में 30, 40 या 60 दिन तक गाड़ रखते हैं फिर उस ख़मीर को निकालकर छान लेते हैं, इसी को आसव कहते हैं
उदाहरण
. आसव उतना नशीला नहीं होता है। - अर्क
-
वह पात्र जिसमें मद्य रखा जाए
उदाहरण
. शराबी ने नशे में आसव पात्र को तोड़ डाला। -
उत्तेजन
उदाहरण
. वैद्य के दिए हुए आसवों को खाने के बाद उसकी कमजोरी चली गई। -
मकरंद, पुष्परस
उदाहरण
. द्राक्षासव क्षुधावर्धक है। -
अधर रस
उदाहरण
. कामुक के लिए आसव का पान मदिरा पान से अधिक आनंददायक होता है।
आसव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआसव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएआसव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
मदिरा , मधु
उदाहरण
. रुप-सुधा-आसव छक्यो, आसव पियत बनै न ।
आसव के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मदिरा
- औषधक एक वर्ग
Noun
- wine.
- medicated wine.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा