आसिरवाद

आसिरवाद के अर्थ :

  • अथवा - आशीर्वाद

आसिरवाद के मैथिली अर्थ

  • शुभकामना

  • देखिए : 'आशीर्वाद'

  • blessing, good wishes.

आसिरवाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • blessings, benediction

आसिरवाद के हिंदी अर्थ

आशीर्वाद, आसिरबाद, आसीर्वाद

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी के कल्याण की कामना प्रकट करना, मंगलकामनासूचक वाक्य, आशिष, दुआ

    उदाहरण
    . कोऊ बैष्णव कौ आसीर्वाद तो नहिं भयों? . बड़ों के आशीर्वाद से बच्चे जीवन में अग्रसर होते हैं।

आसिरवाद के बुंदेली अर्थ

आसीरवाद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आशीर्वाद

आसिरवाद के ब्रज अर्थ

आशीर्वाद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आशीर्वचन

आसिरवाद के मगही अर्थ

असिरबाद, आसिरबाद

संज्ञा

  • किसी के मंगल, दीर्घायु आदि के लिए कामना, आशिष, आसीस, दुआ
  • मंगल अवसरों पर सामूहिक रूप से अक्षत् आदि छींट कर दिया गया आशिष

अन्य भारतीय भाषाओं में आशीर्वाद के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

असीस - ਅਸੀਸ

अशीरवाद - ਅਸ਼ੀਰਵਾਦ

ख़ानाजंगी1 - ਖ਼ਾਨਾਜੰਗੀ1

ख़ानाजंगी - ਖ਼ਾਨਾਜੰਗੀ

गुजराती अर्थ :

आशीर्वाद - આશીર્વાદ

आशीर्वचन - આશીર્વચન

दुवा, दुआ - દુવા, દુઆ

उर्दू अर्थ :

दुआ - دعا

कोंकणी अर्थ :

आशीर्वाद

बेसांव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा