आस्वादन

आस्वादन के अर्थ :

आस्वादन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • relishing, tasting
  • hence आस्वादित (a)
  • आस्वाद्य (a)

आस्वादन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चखना, स्वाद लेना, रस लेना, मज़ा लेना, रसानुभव

    उदाहरण
    . रसोई से पुलाव की ख़ुशबू पाकर वह आस्वादन के लिए ललक उठी।

  • किसी चीज या बात आदि में रस लेने की क्रिया (लाक्षणिक)

    उदाहरण
    . परनिंदा की मधुरता इसका आस्वादन करने वाले ही जानते हैं।

आस्वादन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आस्वादन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • किसी वस्तु को खाकर उसका स्वाद मालूम करना
  • रसानुभूति

आस्वादन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मोआदव, रस-ग्रहण

Noun

  • relishing, tasting.

अन्य भारतीय भाषाओं में आस्वादन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुआद लैणा - ਸੁਆਦ ਲੈਣਾ

असवादन - ਅਸਵਾਦਨ

गुजराती अर्थ :

आस्वादन - આસ્વાદન

रसग्रहण (कविता वगेरेनुं) - રસગ્રહણ (કવિતા વગેરેનું)

उर्दू अर्थ :

चखना - چکھنا

लज़्ज़त अंदोज़ी - لذت اندوزی

कोंकणी अर्थ :

आस्वादन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा