आतिशबाज़ी

आतिशबाज़ी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

आतिशबाज़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • fireworks
  • display of fireworks
  • pyrotechnic

आतिशबाज़ी के हिंदी अर्थ

आतशबाज़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बारुद के बने हुए खिलौनों के जलने का दृश्य, तमाशा, अग्निक्रीड़ा
  • बारुद के बने हुए खिलौने

    उदाहरण
    . जैसे- अनार, महताबी, छछूँदर, बान, चकरी, बमगोला, फुलझड़ी, हवाई आदि

  • आतशबाज़ी

    उदाहरण
    . ज्यों छिन एक ही में छुटि जाति है आतस के लगे आतशबाज़ी।

  • बारूद, गंधक, शोरे आदि के योग से बने हुए चक्र, अनार, पटाखे आदि जिनके जलने पर रंग-बिरंगी चिनगारियाँ निकलती हैं या आवाज़ होती है, पटाखे आदि छोड़ने की क्रिया, अगौनी

    उदाहरण
    . हम दीपावली के दिन आतिशबाज़ी छोड़ते हैं। . दिवाली के दिन आतिशबाज़ी देखते ही बनती है।

  • पटाखे आदि छोड़ने की क्रिया

आतिशबाज़ी के ब्रज अर्थ

आतशबाजी, आतसबाजी

स्त्रीलिंग

  • बारूद, गंधक, शोरे आदि के योग से बनी हुई चीजें जिनके जलने पर रंग-बिरंगी चिनगारियाँ निकलती हैं , अग्निक्रीड़ा

    उदाहरण
    . सिगरे नगर खोर सब माहीं। आतसबाजी पूरन आहीं ।

आतिशबाज़ी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बारुद, गंधक, सोरा आदि के योग से बनी आतिशबाज़ी

अन्य भारतीय भाषाओं में आतिशबाज़ी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

आतसबाज़ी - ਆਤਸ਼ਬਾਜ਼ੀ

आतिशबाज़ी - ਆਤਿਸ਼ਬਾਜ਼ੀ

गुजराती अर्थ :

आतशबाजी - આતશબાજી

उर्दू अर्थ :

आतिशबाज़ी - آتش بازی

कोंकणी अर्थ :

फोग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा