आवां

आवां के अर्थ :

आवां के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह गड्ढा जिसमें कुम्हार मिट्टी के वर्तन पकाते हैं, पजाबा

आवां के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a potter's kiln
  • furnace

आवां के हिंदी अर्थ

आवाँ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहा जब ख़ूब लाल हो जाता है तो उसे पीटने के लिए दूसरे लोहार को बुलाते हैं, इस बुलावे को 'आवाँ' कहते हैं

    उदाहरण
    . आँवे में पककर बर्तन मज़बूत हो जाते हैं।

  • वह गड्ढा जिसमें कुम्हार मिट्टी के बर्तन पकाते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँवाँ

    उदाहरण
    . जान प्यारे जोब कहूँ दीजिए सनेसौ तोब आवा सम कीजिऐ जु कान तिहि काल हैं।

आवां के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मिट्टी के बर्तनों का ढेर जो एकत्र पकाये जायँ

आवां के कन्नौजी अर्थ

आवाँ

  • मिट्टी के बर्तन पकाने का भट्टा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा