आवास

आवास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आवास के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आश्रय, घर, निवास, रहने का मकान या डेरा

Noun, Feminine

  • house, residence, home.

आवास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • residence
  • dwelling place
  • आवासी resident

आवास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रहने की जगह, निवास स्थान, मकान, घर, रहने के लिए आवंटित कराया हुआ या किराए आदि पर निश्चित अवधि के लिए लिया हुआ अस्थाई घर

    उदाहरण
    . रमेश सरकारी आवास में रहता है।

आवास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आवास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वासस्थान, घर

आवास के ब्रज अर्थ

  • निवास-स्थान , रहने की जगह

पुल्लिंग

  • निवास स्थान , गृह

    उदाहरण
    . निवृति, निसांतऽरु उद्धसित सरण, परुय, आवास ।

आवास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डेरा, बासा, बसेर

Noun

  • residence, lodge, domicile.

अन्य भारतीय भाषाओं में आवास के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

रिहाइशगाह - رہائش گاہ

पंजाबी अर्थ :

रिहाइश - ਰਿਹਾਇਸ਼

निवास - ਨਿਵਾਸ

गुजराती अर्थ :

आवास - આવાસ

घर - ઘર

निवास-स्थान - નિવાસ-સ્થાન

कोंकणी अर्थ :

रावतिका

ठिकाण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा