aavardaa meaning in hindi

आवर्दा

आवर्दा के अर्थ :

आवर्दा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • जिसे लाया गया हो, लाया हुआ

    उदाहरण
    . विवाह के लिए आवर्दा सामान को कोने के कमरे में रखवा दीजिए।

  • जो कृपा प्राप्त करने का अधिकारी हो, कृपापात्र

    उदाहरण
    . मोहन मंत्रीजी का आवर्दा है।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फलित ज्योतिष में, जन्म कुण्डली के आधार पर आयु या जीवनकाल के संबंध में होने वाला निर्णय या विचार

    विशेष
    . अष्टम स्थान में बृहस्पति आयु बढ़ाता है और तीसरे, छठे और 11 वें स्थान में राहु, मंगल और शनि आदि पापग्रह आयु बढ़ाते हैं, लग्न या चंद्रमा को यदि मारकेश वा अष्टमेश देखता हो, तो आयु क्षीण होती है।

  • आयु, उम्र, जीवनकाल

    उदाहरण
    . उसकी आवर्दा लंबी है।

आवर्दा के ब्रज अर्थ

  • उम्र , आयु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा