आवर्तन

आवर्तन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आवर्तन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चक्कर देना, घुमाव, घूर्णन, फिराव, चारों ओर फेरा या चक्कर लगाना, किसी कार्य का बार-बार होना

    उदाहरण
    . बहु अनंग पीड़ा उमुभव- सा अंगभंगियों का नर्तन, मधुकर के मरंद उत्सव सा मदिर भाव से आवर्तन।

  • आलोड़न, विलोड़न, मथन, हिलाना

    उदाहरण
    . सौर चक्र में आवर्तन था प्रलय निशा का होता प्रत।

  • मंत्रों आदि को बार-बार दोहराने की क्रिया
  • धातु इत्यादि को गलाना
  • दोपहर के पीछे पदाथोँ की छाया का पश्चिम से पूर्व की ओर पड़ना
  • तीसरा पहर, पराहण
  • रोगी के कुछ अच्छे होने पर उसी रोग या बीमारी के फिर से आने की क्रिया या पुनरावर्तन

आवर्तन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • rotation
  • revolution
  • recurrence

आवर्तन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बेरि-बेरि बहुरब, पौन: पुन्य

Noun

  • recurrence, return.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा