aavaTnaa meaning in hindi
आवटना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
जन साधारण में घबराहट फैलने के कारण होने वाला कोलाहल और दौड़-धूप, हलचल, उथल-पुथल, हाँ या ना की स्थिति, डावाँडोलपन, अस्थिरता
उदाहरण
. जा घट जान बिनान है, तिस घट आवटना घना। बिन खाँड़े संग्राम है नित उठि मन सों जूझना। . गाँव में डाकुओं के आते ही आवटना बढ़ गई। - ऊहापोह या संकल्प विकल्प करना
सकर्मक क्रिया
- गरम करना, खौलाना, औटाना
अकर्मक क्रिया
-
अच्छी तरह उबाल कर गाढ़ा करना, गरम होना, औटना, उबलना
उदाहरण
. जिहि निदाघ दुपहर रहै भई माघ की राति। तिहिं उसीर की रावटी खरी आवटी जाति। . मावा बनाने के लिए दूध को आवटना है।
आवटना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा