aazmaa.ish meaning in hindi

आज़माइश

आज़माइश के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

आज़माइश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परीक्षा, इम्तिहान, परख

    उदाहरण
    . वह हर आज़माइश पर खरा उतरा।

  • योग्यता, विशेषता, सामर्थ्य, गुण आदि जानने के लिए अच्छी तरह से देखने या परखने की क्रिया या भाव, वह प्रयोग जो किसी वस्तु के गुण,दोष आदि का अनुभव करने के लिए हो

    उदाहरण
    . समर्थ गुरु रामदास ने शिष्यों की आज़माइश के लिए उनसे शेरनी का दूध माँगा। . रस्साकशी जोर आज़माइश का खेल है।

  • खड़ी फसल का सरकारी अधिकारी द्वरा मूल्य लगाना या आँकना
  • वह प्रयोग जो किसी वस्तु के गुण,दोष आदि का अनुभव करने के लिए हो

    उदाहरण
    . रस्साकशी जोर आजमाइश का खेल है ।

  • योग्यता, विशेषता, सामर्थ्य, गुण आदि जानने के लिए अच्छी तरह से देखने या परखने की क्रिया या भाव
  • जाँच; परीक्षण; परख
  • कोशिश; प्रयास; चेष्टा

आज़माइश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • trial, test

आज़माइश के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा