अभास

अभास के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • देखिए - आभास

अभास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आभास

    उदाहरण
    . कह हनुमंत सुनहु प्रभु, ससि तुमहारा प्रिय दास। तव मूरति बिधु उर बासति, सोइ स्यामता अभास।

अभास के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रतिबिम्ब , आभा, दे० 'आभास'

    उदाहरण
    . नाथ तुम्हारी जोति अभास। करति सकल जग मैं परकास।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • प्रतीत होना , प्रतिबिम्बित होना

    उदाहरण
    . कंकन, किकिन, भूषन जिते मोहिं श्रीकृष्ण अभासत तिते ।

अभास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आभास, लक्षण

Noun

  • indication.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा